Gonda News: कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क दृष्टि रखें DM, SP-आयुक्त
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत संवेदनशीलता की समीक्षा सभी डीएम व एसपी कर लें। उन्होंने अभियोजन के मामलों में अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रभावी पैरवी न किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि मुकदमों में पैरवी ढंग से की जाय तथा खराब कन्विक्शन दर को सुधारा जाय। आईजी डा. राकेश सिंह ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों को किसी भी दशा में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है। इसके लिए सभी डीएम व एसपी समन्वय बनाकर अभी से कार्य शुरू कर दें। मण्डलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एसपी बहराइच श्रीमती सुजाता सिंह द्वारा मिशन शक्ति के तहत शुरू किए गए अपराजिता कार्यक्रम का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बीट पुलिसिंग में महिला आरक्षियों की भूमिका को बढ़ावा देने के कुशल प्रयास की आयुक्त व आईजी ने प्रशंसा की। उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव के साथ अन्य जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को अनुसरण करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजी डा. राकेश सिंह, जिलाधिकारी गोण्डा मार्कण्डेय शाही, बहराइच दिनेश चन्द्र, बलरामपुर श्रुति पाण्डेय, श्रावस्ती टीके शिबू, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, अपर आयुक्त आरसी शर्मा, एसपी गोण्डा संतोष मिश्रा, बहराइच, बलरामपुर व एसपी श्रावस्ती, सीडीओ गोण्डा शशांक त्रिपाठी सहित सीडीओ बहराइच, बलरामपुर रिया केजरीवाल व श्रावस्ती ईशान प्रताप िंसंह, संयुक्त विकास आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद सहित सभी विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : दो दुकानदारों के विरुद्ध FIR के आदेश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310