Gonda News: कसौधन महासभा ने मेहनौन विधायक को सौंपा ज्ञापन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राष्ट्रीय युवा कसौधन महासभा के जिला पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश कसौंधन, जिला प्रभारी परशुराम कसौंधन, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश कसौंधन के नेतृत्व में कसांधन पिछडी जाति प्रमाणपत्र के मुद्दे पर मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी को उनके आवास पर ज्ञापन दिया। संगठन के जिला महामंत्री ने विधायक को बताया कि कसौधन पिछड़ी जाति में आते हैं, लेकिन पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र के अभाव में न तो कसौधन पिछड़ी में गिने जाते है और न सामान्य में। कसौधन समाज के लिए पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय समिति ने 08-11-2013 को लिया था। इसके बाद से वर्ष 2016 तक निर्विवाद रूप से कसौधन समाज के लिए पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ। बाद में आए तहसीलदार विनय कुमार गुप्ता ने मौखिक रूप से कसौधन बिरादरी के लिए पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र जारी करने पर रोक लगा दी। तभी से यह प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है। इस सम्बंध में समुचित कार्रवाई के लिए संगठन के स्तर से काफी कोशिश की गई किन्तु अब तक समाधान नहीं निकला। विधायक ने शीघ्र ही जिलाधिकारी से बात कर इस सम्बंध में समुचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री महेंद्र कसौधन, जिला उपाध्यक्ष तारामल कसौधन, जिला मंत्री संजीव कसौधन आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : चुनाव हार गए किन्तु जातिवाद को नहीं स्वीकारा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310