Gonda News: एक भी लेखपाल डीएम को न दिया सका गांव का सम्पत्ति रजिस्टर
डीएम व एसपी ने खरगूपुर पहुंचकर देखी थाना समाधान दिवस की हकीकत
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने समाधान दिवस की हकीकत देखने के लिए थाना खरगूपुर का औचक निरीक्षण किया तथा फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया। इस दौरान डीएम ने थाने में लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति चेक की। सभी लेखपाल व कानूनगो उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने वहां पर लेखपालों से ग्राम सभा परिसम्पत्ति का रजिस्टर मांगा, तो कोई भी लेखपाल रजिस्टर नहीं दिखा सका। डीएम ने उपस्थित लेखपालों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह में रजिस्टर पूर्ण कर एसडीएम के माध्यम से उनके समक्ष रखा जाय। उन्होंने उपस्थित लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी, चारागाह आदि का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करा लें कि उनकी ग्राम सभा में कहीं भी किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं हैं। इसके अलावा आधा हेक्टेयर से अधिक रकबे के सभी तालाबों का चिन्हांकन कर उनकी नीलामी की प्रक्रिया अपनाते हुए आवंटन कराएं। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खाली पड़े चारागाहों में चारे की बुआई करा दें जिससे पशुओं को चारा मिलता रहे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने वहां पर अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जाय। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने पूर्व में समाधान दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित कर रिपोर्ट देने के आदेश थानाध्यक्षों को दिए हैं। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सूरज पटेल, सीओ सदर लक्ष्मीकान्त गौतम, एसडीएम न्यायिक/प्रभारी बीडीओ रुपईडीह कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार, ओएसडी शिवराज शुक्ल, थानाध्यक्ष धानेपुर अशोक कुमार तथा पुलिस व राजस्व के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पांच शिक्षकों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310