Gonda News: उर्वरक दुकाना पर छापा, कराया स्टाक सत्यापन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। उर्वरक विक्रेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापा मारने से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने ने बताया कि जिले की चारों तहसीलों में अलग-अलग टीमों को बनाकर थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के यहां एक साथ छापा मारा गया। पीओएस मशीन के स्टाक के साथ मौजूद स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी कराया। कर्नलगंज तहसील में उप जिलाधिकारी हीरालाल, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव एवं गोंडा सदर में जिला कृषि अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट, मनकापुर तहसील में एसडीएम मनकापुर व एसडीओ कृषि, तरबगंज तहसील में एसडीएम तरबगंज एवं एआर कोऑपरेटिव की टीम बनाई गई। न्याय पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारी, ब्लॉक स्तर पर एडीओ एग्रीकल्चर तथा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी की टीम द्वारा छापा मारा गया। उर्वरक की दुकानों पर पीओएस मशीन पर दर्ज स्टॉक का दुकान एवं गोदाम से भौतिक सत्यापन कराया गया एवं थोक विक्रेताओं के गोदाम का निरीक्षण करके कंपनियों के बफर गोदाम का निरीक्षण किया गया। जिले के लगभग सभी उर्वरक विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण हुआ है। उर्वरक के व्यापारी पशोपेश में आ गए हैं। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि किसी भी दुकान पर बिना पीओएस मशीन के उर्वरक की बिक्री नहीं होगी या बिना मशीन के बिक्री करते हुए पाए जाने पर उर्वरक व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यदि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री पाई जाती है तो संबंधित व्यापारी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम समाज की शादियों में डीजे, बैंड पर लगा प्रतिबंध
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310