Gonda News: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सतई पुरवा में पिछले दिनों बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय के सामने राज्य विद्युत परिषद् प्राविधिक कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया। सभा की अध्यक्षता मध्यांचल अध्यक्ष नीरज तिवारी व संचालन सतीश कुमार गुप्त ने किया। अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मो. नादिर सिद्दीकी ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट की घटना में आरोपितों पर कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने से ऐसी घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। क्षेत्रीय सचिव नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से सुरक्षा की मांग करने के बाद भी कभी कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराई गई। जिला कार्यवाहक अध्यक्ष परमानन्द पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। जिला उपाध्यक्ष रुपेश सोनी ने कहा कि यदि दोषी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह सब आंदोलन करेंगे। सतीश गुप्त ने कहा कि अभिषेक रंजन कनौजिया के 18 अगस्त को सताई पुरवा में राजस्व वसूली के दौरान हुई मारपीट की घटना में आठ नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा कराया गया था। पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी के विरोध में एक दिवसीय विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के मुख्य संरक्षक पीडी त्रिवेदी, जितेंद्र विश्वकर्मा, राजीव कुमार वर्मा, अरविद कुमार वर्मा, राहुल गुप्त, धर्मेंद्र शर्मा, अमित यादव, शुभम शुक्ल, अखिलेश यादव, अमरजीत यादव, जितेंद्र मिश्रा, अभिनव मौर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम समाज की शादियों में डीजे, बैंड पर लगा प्रतिबंध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!