Gonda News : आयुर्वेद दिवस पर पूजे गए भगवान धनवंतरि
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। विश्व आयुर्वेद दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में आयुर्वेद शिरोमणि भगवान धनवंतरि का विधि विधान पूर्वक हवन पूजन किया गया। बाद में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को आयुर्वेद अपनाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रातः हवन पूजन के साथ किया गया। हवन पूजन के बाद आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी डॉ. शिवाजी सिंह द्वारा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का रोपण किया गया। योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी ने सभी को नीम, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, हरसिंगार, निर्गुंणी, आँवला सहित अन्य औषधि पौधों का वितरण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ शिवाजी द्वारा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों एवं योग के महत्व की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि धरती को बचाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का रोपण संरक्षण और संवर्धन करना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. शिवाजी ने कहा कि योग व आयुर्वेद के नियमित अभ्यास से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। यह औषधियां हमें समस्त प्रकार के रोगों से मुक्ति दिला सकती है। उन्होंने कहा कि योग आयुर्वेद की शरण में आकर हमसे भी अपने तन व मन दोनों को बचा सकते हैं। इसलिए आप सभी नियमित रूप से योग प्राणायाम के साथ-साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को अपने जीवन में जरूर आत्मसात करें।
यह भी पढ़ें : नरक चतुर्दशी पर बन रहा है आनंद नामक शुभ योग
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि आयुर्वेद का शाब्दिक अर्थ जीवन का विज्ञान है। यह स्वास्थ्य की एक ऐसी समग्र प्रणाली है जिसका प्राचीन काल से पालन किया जा रहा है। आयुर्वेद के अनुसार, केवल बीमारियों या रोगों से मुक्ति ही स्वास्थ्य नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन की स्थिति है। इस अवसर पर ओपी सिंह ने कहा कि आयुर्वेद को चिकित्सा की सबसे प्राचीन और प्रमाणित उपचार प्रणाली माना जाता है, जो आज के समय में भी उतनी ही प्रासंगिक है। स्वस्थ या रोगग्रस्त व्यक्तियों के लिए आयुर्वेद का जो समग्र दृष्टिकोण है, उसकी किसी भी अन्य चिकित्सा विज्ञान से तुलना नहीं की जा सकती है। व्यक्ति को रोग से बचाना और स्वस्थ बनाए रखना आयुर्वेद का मुख्य उद्देश्य रहा है। कार्यक्रम में डॉ शिव प्रताप वर्मा, ओपी सिंह, अखिलेश, दशरथ प्रसाद, परशुराम, रामरूप, ओम प्रकाश पांडेय, विनोद कुमार शुक्ला, राजेश कुमार दीक्षित, डॉ महेंद्र सिंह विष्णु, डॉ.मनजीत सिंह, डॉ.विनोद पाल, डॉ.आरती वर्मा, डॉ इंद्रजीत, डॉ रचना गुप्ता, डॉ अरुण वर्मा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा सहित अन्य कार्यालय एवं चिकित्सालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या कैंट हुआ फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम, अधिसूचना जारी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310