Gonda News: आक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के कगार पर है जिला
जिला अस्पताल में एक हजार एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह तथा सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने जिला अस्पताल में फीता काटकर एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने बताया की पीएम केयर्स फंड से इस प्लांट की स्थापना की गई है। विधायक ने कहा कि कोराने काल में ऑक्सीजन की किल्लत से जूझने वाला जिला आक्सीजन के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनने के कगार पर है। अब हमें बाहर से आक्सीजन मंगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि इसके पूर्व जिला अस्पताल में 335 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट था। दूसरा प्लांट जिला महिला अस्पताल में था। कोरोना काल में हुई दिक्कत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने संकल्प लिया था कि उत्पादन क्षमता बढ़ाकर जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर पर 330 एलएमपी का आक्सीलन प्लाण्ट सीएसआर के तहत स्थापित किया गया। इसका उद्घाटन गांधी जयंती पर सदर विधायक ने किया। इसके साथ ही जिला अस्पताल में 500 एलएमपी क्षमता का एक अन्य प्लाण्ट भी सीएसआर के तहत स्थापित किया गया। इसके अलावा विधायक निधि के तहत 1500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का एक अन्य आक्सीजन प्लाण्ट भी बनकर तैयार होने के कगार पर है। इसके चालू हो जाने के बाद जिले में 3800 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे सार्थक प्रयासों से लोगों में उत्साह है। सरकार के उत्कृष्ट कार्य की चहुँ ओर प्रशंसा भी हो रही है। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि डीआरडीओ के सहयोग से पीएम केयर फंड से 86 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई हैं। प्लांट लगाने का कार्य सीपीडब्लूडी द्वारा किया गया है। लोकार्पण के पहले देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश के ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन वर्चुअल उद्घाटन किया गया जिसके प्रसारण को अधिकारियों ने देखा। इस अवसर पर सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएस केसरी, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा. घनश्याम सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : उत्कृष्ट निर्माण कराओ, इनाम पाओ!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310