Gonda News : अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन की मोहलत

एसडीएम व तहसीलदार ने किया नवीन परती भूमि का निरीक्षण

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा दिए गये निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह एवं तहसीलदार सदर राजीव मोहन सक्सेना द्वारा संयुक्त राजस्व टीम के साथ विकास खंड इटियाथोक के ग्राम पारासराय का भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया है कि ग्राम सभा की नवीन परती भूमि पर रह रहे लोगों से वार्ता की गयी तथा लेखपाल को जाँच कर पात्रों को भूमि आवंटित करने की कार्यवाही के लिए 03 दिवस का समय दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ गाँव के तालाब का निरीक्षण किया गया तथा अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण 07 दिवस के अंदर स्वयं हटाने के लिए निर्देशित किया गया। अन्यथा की दशा में राजस्व टीम नियमानुसार अतिक्रमण हटवाएगी और जुर्माना भी वसूल करेगी। इस अवसर पर संबंधित ग्राम सभा के प्रधान, लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : अब निगरानी में रहेंगे वैष्णो देवी यात्री, जारी होगा RFID कार्ड

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। यह दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की करीब एक तिहाई आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!