Gonda News: हरिकृपा से मिलता है भागवत कथा सुनने का अवसर-पंडित राधेश्याम शास्त्री
राम जानकी धर्मशाला में जुगल किशोर अग्रवाल की स्मृति में आयोजित भागवत कथा का पहला दिन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। वृन्दावन धाम के ख्यातिलब्ध कथाकार पंडित राधेश्याम शास्त्री ने कहा है कि जन बल, धन बल से नहीं, हरि कृपा से व्यक्ति को भागवत की कथा सुनने का अवसर मिलता है। इसलिए जब भी मौका मिले, भागवत की भागीरथी में गोता अवश्य लगाएं। वह स्व. जुगल किशोर अग्रवाल की पावन स्मृति में बड़ंगांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। व्यास पीठ से उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो धर्मग्रन्थों में राम कथा सुनने का काफी महत्व बताया गया है कि भगवान के मंदिर में उनकी कथा श्रवण करने से करोड़ों भागवत श्रवण करने का पुण्य मिलता है।
कथा का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि भागवत कथा श्रवण करने से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य में वृद्धि होती है। इससे व्यक्ति का पुनर्जन्म नहीं होता है। उसे सीधे मोक्ष की प्राप्ति होती है। कलियुग में ईश्वर के नाम की महत्ता को रेखांकित करते हुए व्यास पीठ ने कहा कि इस युग में केवल भगवान के नामों का गुणानुवाद मात्र से व्यक्ति सांसारिक बंधनों से मुक्त हो सकता है। इसलिए हमें भवसागर पार करने के लिए चिंता नहीं, चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के अनुष्ठान में झूठ नहीं बोलना चाहिए। इस अवधि में हमें ब्रम्हचर्य ब्रत का पालन करना चाहिए। हमें क्रोध करने से भी बचने की जरूरत है। एक सप्ताह में होने वाली कथाओं का चर्चा करते हुए उन्हांने बताया कि भागवत की कथा हमें बताती है कि जीव का कल्याण कैसे हो? भगवान के कितने अवतार हुए और उनका उदार चरित्र कैसा था? कलियुग में धर्म किसकी शरण में गया?
इससे पूर्व गोपाल कृष्ण जी महराज ने भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा कि भागवत कथा में ईश्वर के वाणी मय स्वरूप का गुणानुवाद किया जाता है। भागवत पुराण का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि भाव की सृजन ही भागवत है। वेंदा का भाष्य ही भागवत है। इससे पूर्व सोमवार को श्री श्याम मंदिर ददुआ बाजार से भव्य कलश यात्रा निकलकर कथा स्थल राम जानकी मंदिर पहुंची। कथा के आयोजक अनुपम अग्रवाल ने बताया कि रोजाना तीन बजे से इस कथा का दिशा टीवी, यू-ट्यूब, फेसबुक पेज पर भी सीधे प्रसारण भी होता है। इस मौके पर स्व. अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज अग्रवाल, उनकी पुत्रबधू रश्मि अग्रवाल अनिल मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद गाडिया, केके श्रीवास्तव, राजा बाबू गुप्ता, मुकेश अग्रवाल पिण्टू, कृष्णा गोयल, अतुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : श्रीमद भागवत पुराण में है सभी सामाजिक समस्याओं का समाधान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310