संवाददाता
गोण्डा। जिले के मनकापुर थाने की पुलिस ने हत्या के 02 वांछित अभियुक्तों राकेश कुमार चौहान पुत्र राम रतन तथा अब्दुल कादिर पुत्र कुतुबुद्दीन अली निवासीगण बल्लीपुर हतवा थाना कोतवाली मनकापुर को स्थानीय थाने पर पंजीकृत अभियोग संख्या 275/20 अन्तर्गत धारा 302.354. 506.120बी भादवि व 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि अभियुक्तों ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर बीते 14.08.2020 को वादिनी मैना उर्फ पत्नी स्व. राम बिलास पासवान निवासी बल्लीपुर गतवा थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा के लड़के राहुल को आपसी-विवाद के चलते चाकू मारकर घायल कर दिया था। उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
