Gonda News: सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले युवक का गुरुवार को जन्मदिन था। परिवार के लोग जन्मदिन की खुशियां मना रहे थे। इसी बीच हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक के मौत की खबर मिलते ही जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बकठोरवा गांव के रहने वाले सुनील वर्मा ने बताया कि उसका चचेरा भाई सुशील वर्मा 32 का गुरुवार को जन्मदिन था। वह अपने छोटे भाई सागर वर्मा व लखनीपुर गांव निवासी विक्रम के साथ ही एक ही बाइक पर सवार होकर गुरुवार की रात जन्मदिन मनाने के लिए घर जा रहा था। वह तीनों गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर बहलोलपुर गांव के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सुशील वर्मा को नाजुक हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। उसकी लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सुशील के मौत की खबर घर पहुंची तो जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। दूसरी घटना में जनपद कानपुर के थाना घाटमपुर पतरा निवासी शेरा सिंह अपने साथी कोतवाली नगर क्षेत्र के सबलपुर निवासी शिवम के साथ गुरुवार की रात सर्किट हाउस के पास जा रहा था। तभी बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे शेरा सिंह की मौत हो गई। जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : पन्ना प्रमुख व बूथ अध्यक्ष रखेंगे जीत की आधारशिला-महेद्र सिंह
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310