Gonda News: स्वैच्छिक रक्तदान कर कई बने महादानी

डॉ अनिता मिश्रा ने एक साल में किया तीसरी बार रक्तदान

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में इंकलाब फाउंडेशन के बैनर तले जिला अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस व डॉ अनिता मिश्रा के जन्म दिवस माह के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गोण्डा मेडिकल सेंटर की संचालिका व संस्था की मुख्य संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा ने स्वयं रक्तदान कर किया। उनके साथ अटेवा जिला महामंत्री कृष्णा गोपाल दूरबार, गौरव पांडेय, निर्मल गुप्ता, विकास जयसवाल, रजनीश पांडेय, शिवम मिश्रा, चांदनी यादव, अविनाश सिंह, संदीप तिवारी, उत्कर्ष सहित कई रक्तवीरो ने रक्तदान किया। डॉ अनिता मिश्रा, वर्षा सिंह, वन्दना गुप्ता व आनंद प्रकाश पांडेय ने रक्तदाताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इंकलाब फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस, डॉ अनिता मिश्रा के जन्म दिवस माह व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया। एक वर्ष में तीसरी बार रक्तदान करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में प्रदीप मिश्रा, मुजेहना सहायता समूह के अध्यक्ष जावेद अंसारी, मीनाक्षी सिंह, नील ठाकुर, नितेश राठौड़, नूरुष सहर, भानु कोहली, सतीश तिवारी, संजय मौर्य सहित कई लोग उपस्थित रहे। इंकलाब फाउंडेशन ने रक्तकोष के प्रभाकर सिंह सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : रिटायर कर्मचारियों के खातों से पांच करोड़ ठगने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!