Gonda News : स्वाधीनता दिवस पर किया गया पौधरोपण
संवाददाता
गोण्डा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट जेवियर्स विद्यालय परिवार द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने पौध लगाए। साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों से ऑनलाइन अपील कर घरों व पार्कों में 251 पेड़ लगाकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाली का संदेश दिया। तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं ने वृद्धाश्रम जाकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां उपस्थित वृद्ध जनों को मिठाई व फल इत्यादि वितरित कर देश भक्ति गीत उनके साथ गाकर उन्हें आज के दिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुमित दत्ता, हेड मिस्ट्रेस शकीला खान समेत विद्यालय के शिक्षक प्रत्यूष राज, दिवाकर तिवारी, अमन गुप्ता, अनुजा सक्सेना, रश्मि सक्सेना, संगीता पूर्णिमा, रंजना, महक, सुनील बहादुर, रूमा व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।