Gonda News : सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने भेजा मांग पत्र
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की गोण्डा इकाई द्वारा प्रदेश कमेटी के आहवान पर जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में दो स्तर के विद्यालय परिषदीय तथा सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल संचालित होते हैं। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को सरकारी योजना के अन्तर्गत ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, बैग, पुस्तक एवं मध्यान्ह भोजन आदि मुहैय्या कराया जाता है। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विगत दो वर्षों से यह सभी सुविधाएं मिल नहीं रही हैं। यदि पुस्तक आदि मिलती भी हैं तो समय से नहीं। इस कारण यह बच्चे सौतेले व्यवहार के शिकार होते हैं एवं कुंठा से ग्रसित रहते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि छात्र हित में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर एवं बैग वितरित कराया जाय। खेलकूद के लिए आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाय। प्रदेश के प्रत्येक विद्यालयों में पुस्तकालय हेतु उचित व्यवस्था करायी जाय। विद्यालय में स्वीपर तथा चौकीदार नियुक्त किये जाएं। विद्यालय की रंगाई पुताई, बिजली फिटिंग एवं फर्नीचर आदि के लिए समुचित व्यवस्था करायी जाय। प्रत्येक बच्चों को लैपटाप की व्यवस्था करायी जाय। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर मांग पत्र प्रस्तुत किया जाता रहा है, किन्तु उपरोक्त सुविधा से छात्र छात्राएं वंचित हैं। इस मौके पर महामंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, सयुक्त मंत्री रमाशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।