Gonda News: सामाजिक संगठन ने पुनः पेश की मानवता की मिसाल
प्रदीप पांडेय
गोण्डा। सामाजिक संगठन ने मानवता की मिसाल एक बार पुनः पेश की है, जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है। दरअसल, प्रयागराज के रहने वाले आर्यन शर्मा (18) के पिता का साया कम उम्र में ही उठ चुका था। केवल मां ही अब सहारा है। महज तीन वर्ष की अवस्था में किडनी की समस्या के चलते संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में उसका ऑपरेशन हुआ था। एक बार पुनः अचानक उसके पेट में दर्द उठने लगा। उसकी मां बहुत परेशान रहने लगी। इस विषय की जानकारी युवा उत्थान सेवा समिति के पंजाब की टीम रिंकू वर्मा, गणेश और लक्ष्मण गौतम को हुआ। पंजाब टीम तत्काल आर्यन शर्मा को फोनकर लखनऊ बुलाया और मानवता के सेनानी पंजाब से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों को इस विषय की जानकारी दी। संजय गांधी पीजीआई में आर्यन शर्मा को भर्ती कराना असंभव हो गया था, लेकिन युवा उत्थान सेवा समिति के सदस्यों ने लखनऊ पहुंचकर दिन रात एक किया। अंततः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय पर किसी तरह से बातचीत किया गया। अब कड़ी मशक्कत के बाद आर्यन को संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया। उसकी दवा वहां पर इलाज चल चल रही है। आर्यन की मां ने युवा उत्थान सेवा समिति का आभार प्रकट किया। समिति के सदस्यों ने आर्यन और उसकी मां को आश्वासन दिया कि यदि कोई समस्या आती है तो हम सभी आपके साथ हैं। इस मौके पर सचिव बृजेश कुमार, प्रचारक मंत्री जिलाजीत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश, मुख्य कार्यकारणी सदस्य रिंकू वर्मा, लक्ष्मण गौतम एवं आशीष शर्मा उपस्थित रहे। बताते चलें कि अभी हाल ही के दिनों में जनपद गोण्डा में युवा उत्थान सेवा समिति ने एक विक्षिप्त गर्भवती बेसहारा महिला का दवा इलाज करवाया और महिला और उसके बच्चे की जान बचाई। आज क्षेत्र व प्रदेश में हर कोई युवा उत्थान सेवा समिति के इस सराहनीय कार्य की तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस में हो रही बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310