Gonda News : संजय कुमार दूबे बनाये गये धानेपुर के नये थानाध्यक्ष
प्रेम नारायण मिश्र
धानेपुर, गोण्डा। पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक रहे संजय कुमार दूबे को धानेपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। हाल ही में यहां तैनात किए गए अतुल चतुर्वेदी को हटा दिया गया है। दूबे के प्रभारी निरीक्षक रहते वजीरगंज आइएसओ सर्टिफाइड थाना बना था। इससे पूर्व वह तरबगंज के भी प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं।