Gonda News : शुक्रवार को जिले में मिले 120 कोरोना मरीज

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में शुक्रवार को एक साथ 120 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1103 हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार की शाम सवा छह बजे तक की जांच रिपोर्टों के आधार पर जारी बुलेटिन के अनुसार, जिले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1103 हो गई है। इसके साथ ही 14 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। गुरुवार को 15 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक 410 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 679 है। जिले से अब तक 27375 व्यक्तियों का नमूना परीक्षण के लिए लिया जा चुका है, जिसमें से 27053 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें से 25950 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव है। 120 मरीजों में 84 नगर क्षेत्र गोण्डा से हैं। इनमें 78 पुलिस लाइंस में गुरुवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से पाए गए मरीज भी शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, 50 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरी कृपाल स्थित कोविड-19 लेबल वन अस्पताल में वर्तमान में कोई मरीज भर्ती नहीं है। 100 बिस्तरों वाले एससीपीएम मेडिकल कालेज हारीपुर स्थित लेबल वन में 69 मरीज, एससीपीएम हास्पिटल प्रा. लि. लेबल टू में निजी खर्चे पर 10, 200 विस्तरों वाले राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कर्नलगंज में स्थित लेबल वन में 79 मरीज तथा गोण्डा के बाहर विभिन्न अस्पतालों में 49 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 366 मरीजों को होम आइसोलेशन तथा 106 को होम कोरंटाइन में रखा गया है। जिला प्रशासन का दावा है कि इसके अतिरिक्त जनपद में 1300 और बेड भी उपलब्ध हैं। हालांकि इसके बावजूद बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन और होम कोरंटाइन में रखा जा रहा है।

दुबारा सील हुई बालपुर सीएचसी

बालपुर से हमारे संवाददाता के अनुसार, शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ के फार्मासिस्ट समेत दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इसके बाद अस्पताल सप्ताह भर बाद दोबारा सील कर दी गई। इससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले एक एएनएम, एक वार्डबॉय, तीन आशा बहू समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत रेरुवा में भी एक आदमी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कुल मिलाकर हलधरमऊ सीएचसी क्षेत्र में अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं। इनमें आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। यह बेहद चिंता का विषय बन गया है। सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सन्त प्रताप वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एक फार्मासिस्ट समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे हलधरमऊ सी एच सी को सील कर दिया गया है।

error: Content is protected !!