Gonda News : ‘शिक्षा में कला’ बेबीनार का द्वितीय सत्र प्रारम्भ

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। ‘शिक्षा में कला’ विषय पर राज्य स्तरीय वेबीनार के दूसरे सत्र की शुरुआत गुरुवार से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कालीचरण भारती रहे। विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता गोण्डा ज्ञान बहादुर व इटावा के राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम जनम सिंह ने शिक्षा में कला के विभिन्न रूपों को उदाहरण सहित गीतों के माध्यम से बताया। विशेषज्ञ शीला सिंह गाजीपुर, सुनील कुमार आनन्द गोण्डा द्वारा पुत्तल कला, संगीत कला व कला के द्वारा शिक्षा में नवाचार को पीपीटी एवं दृश्य कला द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से बताया गया, जिसमें बच्चे सीखकर अपने कौशल को एक रूप देते हैं। कार्यक्रम संयोजक कानपुर देहात के राजेश कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विशेषज्ञों व प्रतिभागियों के साथ संचालन कर रही स्वाती सचान, गुरुप्यारी सत्संगी, तकनीकी सहयोग के लिए अनीता विश्वकर्मा, कादम्बरी कुशवाहा, विनीता कुशवाहा, अमृता, मोही आगरा आदि को धन्यवाद ज्ञापित कर प्रथम दिवस का समापन किया गया।

error: Content is protected !!