Gonda News : शिक्षा मित्रों को BLO कार्य से मुक्त रखने की मांग

संवाददाता

गोण्डा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह से मिलकर शिक्षा मित्रों को बीएलओ के कार्य से मुक्त रखने हेतु चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। बेसिक शिक्षा नियमावली 2020 के अनुपालन में शिक्षक व शिक्षा मित्रों को मात्र शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त मात्र चुनाव कार्य करने हेतु ही निर्देशित है। 80 फीसद शिक्षा मित्रों के पास एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध नहीं है एवं बीएलओ कार्य ऑनलाइन विभाग द्वारा कराया जाता है इसलिए शिक्षामित्र पूर्ण नहीं कर पाएंगे। पूर्व से बीएलओ का कार्य रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नलकूप चालक व अन्य कर्मचारी के माध्यम से संपन्न हो रहा है। शिक्षा मित्रों की नियुक्ति ग्राम शिक्षा समिति से हुई है, इसलिए पंचायत के चुनाव में शिक्षा मित्रों की ड्यूटी न लगाई जाए।

error: Content is protected !!