Gonda News : विद्यालय में ताला तोड़कर चोरी
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भवनियापुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के चैनल गेट का ताला तोड़कर उसमें रखी तीन कुर्सी व दो मेज चुरा ले गए। सुबह जब विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विद्यालय के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है। उसमें रखी 3 कुर्सी व दो मेंजें गायब हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।