Gonda News : वामपंथी दलों ने राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र

संवाददाता

गोण्डा। वामपंथी दलों के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर वामपंथी मोर्चा गोंडा ने मंगलवार को जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा। राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय में दिये गये मांग पत्र में प्रदेश की दिनों दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को तत्काल सही किये जाने, पुलिस दमन पर रोक लगाकर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने, कोरोना महामारी को देखते हुये किसानों का बिजली बिल माफ किये जाने तथा बिजली विभाग के निजीकरण पर रोक लगाने, कोरोना ईलाज की व्यवस्था आम लोगों के लिये राहतकारी बनाने के साथ साथ स्वास्थ सेवाओं का विस्तार व सुधार किये जाने, आयकर से बाहर सभी लोगों के खातों में 6 माह तक साढ़े सात हजार रुपये दिये जाने, हर व्यक्ति को दस किलोग्राम राशन मुफ्त दिये जाने, नई शिक्षा नीति को रद्द किये जाने, गरीब तबके के छात्रों की आन लाइन शिक्षा व्यवस्था सरकार द्वारा किये जाने, प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने, निजीकरण को तत्काल बंद किये जाने की मांग शामिल है। इस मौके पर माकपा के जिला सचिव कामरेड राजीव कुमार, सीपीआई के जिला सचिव कामरेड राम किशोर, सीपीआई (माले) के जिला प्रभारी कामरेड जमाल खान, कामरेड कृष्णकांत दूबे, गुरु प्रसाद, अमित शुक्ला, कृष्ण कुमार शुक्ला, राजू मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!