Gonda News: लोहिया धर्मशाला के राधा कृष्ण मन्दिर में सादगी से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

नगर के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक धरोहर का साक्षी रहा है लोहिया धर्मशाला

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। नगर के स्टेशन रोड पर स्थित लोहिया धर्मशाला में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व महामारी से बदली परिस्थितियों में सादगीपूर्ण वातावरण में वैदिक रीति से श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजन अर्चन के साथ मनाया। नगर के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में समर्पित श्री राधा कृष्ण मन्दिर व लोहिया धर्मशाला का यह 82 वां आयोजन था। मन्दिर ट्रस्ट के सर्वाकार व उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष विपिन लोहिया ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि उनका ट्रस्ट पिछले 80 वर्षो से नगर के आध्यात्मिक सांस्कृतिक के संरक्षण का दायित्व संभाल रहा है। श्री राधा-कृष्ण मन्दिर व धर्मशाला की स्थापना उनके पितामह रामेश्वर लोहिया ने 1940 में किया था। मन्दिर में राधा-कृष्ण विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजन अर्चन व भोग के लिए पुजारी व दूर दराज से आने वाले बाहरी यात्रियों के रुकने के लिए धर्मशाला की स्थापना की गई थी। लोहिया परिवार के सदस्य स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी के कारण ब्रिटिश हुकूमत में यह सेनानियों का पनाहगाह रहा और आजादी के बाद पिता किशोरी लाल लोहिया व उनके बाद वह मन्दिर में सेवा का दायित्व संभाल रहे हैं। जन्मोत्सव की जानकारी देते हुए विपिन लोहिया ने बताया कि इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व सादगी से बदली हुई परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग व प्रशासन की मंशा के अनुसार आयोजित किया गया। मन्दिर के सभी श्रद्धालु ट्रस्टियों कु मौजूदगी में सोमवार को रात्रि के बारह बजे पवित्र रोहिणी नक्षत्र में पुजारी बालक राम द्वारा मुख्य ट्रस्टी की यजमानी में जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर महिलाओं ने भजन और सोहर गीत गाकर भगवान जन्म की खुशी मनाई। युवा श्रद्धालुओं ने पटाखे फोडे। मन्दिर परिसर में सजी भगवान की मनोरम झांकी छह दिवस तक भक्तों के पूजन अर्चन के लिए खुली रहेगी। जन्माष्टमी पूजन में नितिन लोहिया, पुष्पा लोहिया, निखिल लोहिया, रूपिका लोहिया, रमा कश्यप, पोले महराज एवं धर्मशाला के यात्री शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : आसाराम की टूट आश, सुप्रीम कोर्ट का जमानत देने से इनकार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!