Gonda News : लाइन लास घटाओ, 24 घंटे बिजली पाओ
प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। इन दिनों हर तरफ बिजली के लिए लोग परेशान नजर आ रहे हैं, जिसको देखते हुए विभाग ने एक नई पहल की है। इटियाथोक क्षेत्र के विभागीय एसडीओ ने बताया है कि किसी भी पावर हाउस के जिस फीडर की इलेक्ट्रिक लास यानी बिजली बर्बादी का ग्राफ 15 फीसद के नीचे होगा, उसे 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस बाबत ऊर्जा मंत्री ने बाकायदा आदेश जारी किया है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की गई है।
क्षेत्र के विभागीय एसडीओ पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में बिजली की बर्बादी क्षेत्र में हर जगह से लगभग 60 फीसद या अधिक है। बताया कि अगर यह किसी भी फीडर से 15 फीसद से कम होगी तो वहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि यह आदेश संपूर्ण प्रदेश में हर फीडर पर लागू हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बाबत ऊर्जा मंत्री ने हाल में ही वीडियो कान्फ्रेंस से बाकायदा स्थित का जायजा लिया और आदेश जारी करते हुए सहयोग की अपील की है। आपको बता दें कि क्षेत्र में बिजली चोरी और व्यर्थ में उपकरण चालू रहने से यह बिजली लास हो रही है। एसडीओ ने बताया कि इस बाबत ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा गया है कि वह विद्युत चोरी की सूचना दें साथ ही बिल जमा करवाने में लोगो को प्रेरित करें और अवैध कनेक्शन को वैध करवाने में सहयोग करें।