Gonda News : रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, मुकदमा दर्ज
यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें एक ही पक्ष के एक व्यक्ति को चोटें आईं। पीड़ित ने थाने में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भामैचा गांव निवासी शंकर शुक्ला पुत्र श्याम भवन शुक्ला तथा दूसरे पक्ष के कमलेश के मध्य रास्ते के विवाद को लेकर आए दिन कहासुनी हुआ करता था। बीते दिवस दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के शंकर शुक्ला ने डायल 112 को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस देखकर विपक्षी भाग गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शंकर शुक्ला की तहरीर के आधार पर कमलेश व रामेश्वर प्रसाद तथा गौतम पुत्र गण शिव सहाय के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पीड़ित को उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।