Gonda News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला आयोजित

संवाददाता

गोण्डा। स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार प्रसार क्रियान्वयन की रणनीति विकसित करने हेतु एवं प्रचार प्रसार हेतु तहसील सदर के माध्यमिक विद्यालयों की एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सदर तहसील के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित तीन अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता त्रिपाठी ने इस कार्यशाला का आयोजन कराया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु सभी विद्यालयों में इसका प्रचार प्रसार एवं अभिभावकों में इसका ज्ञान जरूरी है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि नई शिक्षा नीति का प्रचार प्रसार विद्यालय स्तर पर किया जाएगा तथा पोस्टरों के माध्यम से अभिभावकों से वार्तालाप करके जागरूकता पैदा किया जाएगा। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती शोभावती यादव प्रवक्ता श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, श्रीमती सरोज पटेल, श्रीमती कौशल्या समीन एवं प्रधानाचार्य उदय भान तिवारी ने सभी प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को कार्यशाला में नई शिक्षा नीति की परिकल्पना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अरुण तिवारी, अशोक कुमार पांडेय, केडी द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति पर अपने वक्तव्य व्यक्त किए। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती गीता त्रिपाठी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया और पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर मोहम्मद रफी उल्लाह, सुभाष चंद जायसवाल, राकेश मणि श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी, श्रीमती नीतू खत्री, श्रीमती ममता चौधरी, राम नारायण उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार यादव, ध्रुव चंद्र शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!