Gonda News: रात के अंधेरे में घड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
संवाददाता
गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में बालू की अवैध खदान का कार्य रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इससे इंकार करते हैं, किन्तु बात सोलह आने सच है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गोड़वा गांव में गौशाला के समीप खनन माफिया सक्रिय होकर भारी मात्रा में अवैध खनन करवा रहे हैं। यह कार्य रात के अंधेरे में किया जाता है। रविवार रात को कुछ ग्रामीणों ने अवैध रूप से बालू खनन करते हुए करीब 30 ट्रैक्टर-ट्राली रोका। उन्होंने प्रकरण से स्थानीय पुलिस को दूरभाष पर अवगत कराना चाहा, किन्तु बात नहीं हो सकी। परिणाम स्वरूप सभी गाड़ियां चली गईं। सोमवार की सुबह मौके को देखकर जानकारी मिली कि गौशाला के समीप भारी मात्रा में बालू खनन किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में खनन माफिया अपने कार्यों को अंजाम देने में जुट जाते हैं। उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ज्ञान चंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। हल्का लेखपाल से स्थलीय जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। यदि खनन होता पाया गया कि खनन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।