Gonda News : राज्य स्तर पर चयन के लिए प्राचार्य ने किया सम्मान
संवाददाता
गोण्डा। मेरी उड़ान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन कर जिले की दो बेटियों को विनय मोहन वन उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य द्वारा प्रशंसा पत्र, आर्ट किट व मेडल देकर सम्मानित किया गया। डायट प्राचार्य विनय मोहन वन ने बताया कि मेरी उड़ान चित्रकला प्रतियोगिता में ‘मेरे मित्र’ विषय पर पोस्टर बनाना था, जिसको जिले स्तर पर एसआरजी द्वारा सबसे अच्छे पोस्टर का चयन कर राज्य स्तर पर भेजा गया था। पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें चयन समिति द्वारा कुल 100 बच्चों का चयन हुआ, जिसमें गोण्डा से दो छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर किया गया है।
यह जानकारी देते हुए वजीरगंज विकास क्षेत्र के बाबा मठिया में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत सुनील कुमार आनंद ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्तर पर विकास खण्ड वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया की छात्रा ललिता मौर्या व प्राथमिक स्तर पर मुजेहना की प्राथमिक विद्यालय चपरतल्ला की छात्रा हामिदा खातून का चयन हुआ है। दोनों छात्राओं के साथ मार्गदर्शकों शिक्षक सुनील कुमार आनन्द व सुनील कुमार वर्मा को उनके सराहनीय मार्गदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसआरजी विनीता कुशवाहा, प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, ओंकार चौधरी, रेनू राव, ओंकार नाथ गुप्ता, संदीप कुमार, अमित कुमार मिश्र, जोगिंदर सिंह, डॉ. रामतेज वर्मा, डॉ. सौमित्र सिंह, डॉ. विजय शर्मा उपस्थित रहे। सहित सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों व शिक्षक की इस सराहनीय कार्य एवं उपलब्धि के लिए बधाई दी।