Gonda News : मेल एक्सप्रेस ट्रेन रोकने के लिए भेजा पत्र

संवाददाता

मोतीगंज, गोण्डा। कस्बा निवासी अमित कुमार मोदनवाल सहित दर्जनों लोगों ने मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से संबंधित एक साल के अंदर सांसद से लेकर रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को दर्जनों बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अमित ने बताया कि ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया तथा रेलवे विभाग के जीएम सहित अन्य अधिकारियों को दिया गया। सभी ने आश्वासन दिया कि मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की जाएगी लेकिन हुआ कुछ नहीं। मोतीगंज रेलवे स्टेशन से लखनऊ कानपुर गोरखपुर सहित अन्य शहरों में जाने के लिए यहां के सैकड़ों ग्राम पंचायतों के लोगों को गोण्डा या मनकापुर जाकर ही ट्रेन पकड़ना पड़ता है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

error: Content is protected !!