Gonda News : मेधावी छात्र की दो वर्ष तक पढ़ाई फ्री

कार्यक्रम आयोजित कर छात्र का किया जाएगा अभिनंदन : सुरेश शुक्ल

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। बोर्ड परीक्षा में जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर अपने तथा विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले रामदेव प्रसाद शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कॉलेज इंटियाथोक के 10वीं के छात्र दीपक कसौंधन को कक्षा 11 एवं 12 में निःशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है। कालेज के 99.8 फीसद छात्र/छात्राआें ने इस वर्ष यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट (कला वर्ग, विज्ञान वर्ग एवं कॉमर्स वर्ग के छात्र/छात्राओं ने) परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुरेश शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विकास खंड इंटियाथोक में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र/छात्राओ को निःशुल्क शिक्षा देकर पुरस्कृत किये जाने के मेरे ऐलान के क्रम में दीपक कसौंधन को शीघ्र ही विद्यालय में समारोह आयोजित कर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। जिन छात्र/छात्राओं ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, वे सभी शीघ्र अपना प्रवेश करा लें। शासन द्वारा निर्धारित प्रवेश की तिथि बीत जाने के पश्चात् कक्षा नौ एवं 11 में प्रवेश संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय के किसी छात्र/अभिभावक को किसी प्रकार की कठिनाई है, तो उनके मोबाइल नंबर 9415176590 पर अवगत कराया जा सकता है। समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी।

error: Content is protected !!