आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ा
संवाददाता
गोण्डा। सोमवार की रात से हो रही भारी बरसात तथा शारदा व गिरिजा बैराजों से छोड़े गए पानी से घाघरा नदी पूरे उफान पर है। मंगलवार को एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर को पार कर गया। परिणाम स्वरूप आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। प्रशासनिक अमला स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है।
अधिशासी अभियंता एमके सिंह ने बताया कि बांध की रिपेयरिंग व परियोजनाओं का कार्य समय से सुरक्षित स्तर तक करा लेने से एल्गिन चरसड़ी बांध को कोई खतरा नहीं है। लेकिन बांध व नदी के उस पार बाराबंकी जनपद के सनावा, सराय सुरजन, भैरूपुर नदी के तलहटी वाले गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लेकिन अभी तक केवल खेतों में पानी जाने की खबर है। केन्द्रीय जल आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मंगलवार को सुबह आठ बजे घाघरा का जलस्तर 106 दशमलव 446 दर्ज किया गया। जो कि खतरे के निशान से करीब 37 सेंटीमीटर तक ऊपर था। लेकिन 11 बजते बजते नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। क्षेत्र के नकहरा व मांझा रायपुर के मजरों में बाढ़ का प्रकोप ब़ढ गया है। जिला प्रशासन की तरफ से स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।