Gonda News : मूसलाधार बारिश से घाघरा में उफान

आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ा

संवाददाता

गोण्डा। सोमवार की रात से हो रही भारी बरसात तथा शारदा व गिरिजा बैराजों से छोड़े गए पानी से घाघरा नदी पूरे उफान पर है। मंगलवार को एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर को पार कर गया। परिणाम स्वरूप आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। प्रशासनिक अमला स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है।
अधिशासी अभियंता एमके सिंह ने बताया कि बांध की रिपेयरिंग व परियोजनाओं का कार्य समय से सुरक्षित स्तर तक करा लेने से एल्गिन चरसड़ी बांध को कोई खतरा नहीं है। लेकिन बांध व नदी के उस पार बाराबंकी जनपद के सनावा, सराय सुरजन, भैरूपुर नदी के तलहटी वाले गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लेकिन अभी तक केवल खेतों में पानी जाने की खबर है। केन्द्रीय जल आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मंगलवार को सुबह आठ बजे घाघरा का जलस्तर 106 दशमलव 446 दर्ज किया गया। जो कि खतरे के निशान से करीब 37 सेंटीमीटर तक ऊपर था। लेकिन 11 बजते बजते नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। क्षेत्र के नकहरा व मांझा रायपुर के मजरों में बाढ़ का प्रकोप ब़ढ गया है। जिला प्रशासन की तरफ से स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

error: Content is protected !!