Gonda News : मारुति सर्विस सेंटर पर लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

गोंडा (हि.स.) मारुति के अधिकृत सर्विस सेंटर में बुधवार की देर रात को भीषण आग लग गई। इसमें कई चार पहिया वाहन, सभी चीजें जलकर खाक हो गए। सूचना के घंटों बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा ली। 
   नगर कोतवाली क्षेत्र के पोटरगंज स्थित अमन मोटर्स सर्विस सेंटर में देर रात लगी भीषण आग से सर्विस सेंटर के अंदर खड़े चार पहिया वाहन, ऑटो पार्ट सहित तमाम उपकरण धू-धू कर जलने लगे। यह घटना उस वक्त हुई जब सर्विस सेंटर के कर्मचारी बंद कर घर जाने वाले थे। इसी बीच अचानक सर्विस सेंटर एकाएक धू-धू कर जलने लगा। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। 
सर्विस सेंटर के मालिक संजय मिश्रा ने बताया कि देर रात को अचानक सर्विस सेंटर में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए मेरे खुद के 40 से 50 कर्मचारियों ने घंटों कड़ी मशक्कत की। सूचना देने के काफी देर बाद दमकल कर्मी पहुंचे, तब तक कर्मचारियों ने 80 प्रतिशत आग बुझा चुके थे। हालांकि देर से पहुंचे दमकल कर्मियों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की है । उन्होंने बताया कि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि आग किन कारणों से लगी है ।                              
 

error: Content is protected !!