Gonda News: महामंत्री पद के दावेदार डा. जितेन्द्र सिंह को व्यापक समर्थन

संवाददाता

गोण्डा। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव से उच्च शिक्षा जगत का माहौल गरमा गया है। कोविड-19 और अन्य कई परीक्षाओं के चलते यह चुनाव लगातार तीन चार बार से स्थगित हो रहा है। सबसे ज्यादा समस्या इस बार के चुनाव में चुनाव स्थल को लेकर रही है। शिक्षकों की व्यापक मांग पर कार्यकारिणी ने एक ठोस निर्णय लेकर घोषित कर दिया। इस बार का चुनाव एक सितंबर 2021 को केएनआई सुल्तानपुर में कराया जाएगा। भ्रम की स्थिति हटते ही प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर अपने विचार मतदाताओं तक पहुंचाने में होड़ लगी हुई है। तरह-तरह के शिक्षक हित के दावे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महामंत्री पद के प्रत्याशी श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा के मुख्य नियंता एवं भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष तथा स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के नोडल अधिकारी तथा एनएसएस के जनपद के नोडल अधिकारी तथा जनपदीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष जैसे पदों पर कुशलता पूर्वक कार्य करने वाले डॉक्टर जितेंद्र सिंह भी मैदान में कूदना पड़ा। लगभग 30 वर्षों से शिक्षक हितों की लड़ाई लड़ते हुए कभी भी किसी पद की कामना न करने वाले डॉक्टर जितेन्द्र सिंह शिक्षकों के व्यापक मांग और दबाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी बनकर एक नया इतिहास रच दिया। कई शिक्षक समुदायों के व्यापक समर्थन के कारण अन्य प्रत्याशियों के सामने गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। डॉ जितेंद्र सिंह ने चुनाव में स्थल पर जोर न देकर संघ के मूल संविधान का समादर करते हुए यह निर्णय लिया कि चक्रानुक्रम में जिस भी महाविद्यालय के द्वारा संघ को चुनाव के लिए आमंत्रित किया जाए, वहां पर चुनाव प्रसन्नता के साथ सम्पन्न कराया जाना चाहिए। इस बार यदि शिक्षकों ने मुझे महामंत्री पद का दायित्व दिया तो मैं अपनी प्रथम बैठक में ही शिक्षक संघ भवन को आगामी चुनाव स्थल और आगामी चुनावी तिथि की घोषणा करूंगा। इसी क्रम में आगे अन्य महाविद्यालयों में भी चुनाव पूर्ववत् सम्पन्न कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  प्राचार्य पद पर चयनित हुए डॉ. जेबी पाल का भव्य स्वागत

पदाधिकारी बनने के पूर्व ही पहले की भाँति डॉ जितेन्द्र सिंह ने नए साथियों की समस्याओं से अवगत होकर उसे संपन्न कराने का बीड़ा उठा लिया। सर्वप्रथम उन्होंने नए शिक्षक साथियों को विश्वविद्यालय की वरिष्ठता सूची में सम्मिलित कराने का सफलतम उपक्रम किया। डा. जितेन्द्र सिंह ने लखनऊ स्थित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा निदेशालय में जाकर उच्च शिक्षा अधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। इसके अंतर्गत अवध विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत नए शिक्षक साथियों की एनपीएस से संबंधित समस्याएं थी। नवनियुक्त प्राध्यापकों के वेतन से प्रतिमाह 10 फीसद एनपीएस कटौती की जा रही है एवं 14 फीसद शासन द्वारा भी जमा किया जाना है, परंतु उनके प्रान खाते में एनपीएस कटौती धनराशि विगत वर्षों से जमा हो रही है। सीआरए द्वारा प्रार्थी मेल में शिक्षकों की धनराशि शून्य दर्शाई जा रही है। क्षेत्रीय अधिकारी ने ज्ञापन लेकर के आश्वस्त किया कि इसी माह प्राध्यापकों के इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस खबर के मिलते ही अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में नए प्राध्यापक साथियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

यह भी पढ़ें :  

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!