Gonda News: मरि-मरि करैं बैलवा, बैठे खांय तुरंग

सम्मान सूची से हटाया गया असली कोरोना योद्धाओं का नाम

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तीसरे चरण में पुरस्कार वितरण में पक्षपात करने का मामला सामने आया है। चहेतों को पुरस्कार दिलाने के लिए रातो-रात सूची को बदलने का आरोप अधिकारियों पर लगाया जा रहा है। इसके चलते कोरोना संक्रमण काल में जान दांव पर लगाकर दो कोरोना संक्रमित सहित तीन सौ से अधिक महिलाओं का आपरेशन करने वाली डॉक्टर का नाम सूची से काट दिया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया जाना है। इसके लिए जिले की 75 महिलाओं का नाम पुरस्कार के लिए चयनित हुआ था लेकिन अचानक रातों-रात पुरस्कार की सूची बदल कर कई महिलाओं का नाम काट दिया गया।

यह भी पढ़ें : यहां लड़ाकों को तोहफे में मिलती हैं औरतें; वे चाहे यौन सुख भोगें या बैलगाड़ी में जोतें

पुरस्कार पाने वाली महिलाओं की पहली सूची में महिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ सुवर्णा कुमार व डॉ दीपमाला का भी नाम शामिल था, लेकिन आला अधिकारियों की दखल से बिना कारण बताए इन दोनों डॉक्टरों का नाम सूची से काटकर डॉ शालू महेश व डॉ ललिता तिग्गा का नाम शामिल कर दिया गया। डॉ सुवर्णा ने आला अधिकारियों पर अपने चहेतों का पुरस्कार दिलाने के लिए उनका नाम काटकर अपमानित करने का आरोप लगाया। जिला महिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ सुवर्णा कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल में अपनी जान की बाजी लगाकर दो कोरोना संक्रमितों सहित करीब तीन सौ गर्भवती महिलाओं का सफल आपरेशन किया है तथा ओपीडी व इमरजेंसी में पीपीई किट पहन मरीजों का इलाज किया है। इस सेवा के बदले में पुरस्कार सूची से बिना किसी कारण मेरा नाम हटा कर मुझे अपमानित किया गया है। मेरा नाम सम्मान सूची में न डाला जाता तो इतना कष्ट नहीं होता लेकिन नाम डालकर हटाने से मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है। जल्दी डीएम से मिलकर मामले की जांच की मांग करूंगी।

यह भी पढ़ें : अब इस फार्मूले से निरस्त होगा बड़े किसानों का राशन कार्ड

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!