Gonda News : मंत्री प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी राज करन नैयर ने आज यहां बताया कि बीते पांच सितम्बर को वेद प्रकाश दुबे (प्रतिनिधि समाज कल्याण मंत्री उप्र सरकार) पुत्र देवी प्रसाद दुबे निवासी नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर रंगदारी मांगने तथा न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में भादवि की धारा 386.506.507.120बी.419.420.201 तथा 66 आईटी एक्ट का अभियोग दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने सर्विलांस टीम की मदद से इलेक्ट्रानिक व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मनीष कुमार मौर्या पुत्र राम गोपाल निवासी तुलसीनगर बख्सरिया टोला थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या तथा लवकुश यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी टेढी पुलिया थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल भी बरामद किया गया है।