Gonda News: भूमि बैनामा से दुखी एक-एक कर दो भाइयों की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गजसिंहपुर के टीका बगिया में धोखाधड़ी से भूमि लिखवाने से आहत छोटे भाई की हुई संदिग्ध मौत के बाद अब रविवार को बड़े भाई राम अधीन लोध की भी फांसी से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, वह घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत में लगे एक बबूल के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया। मृतक की पत्नी फूलकला ने भूमि लिखवाने के बाद पति की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्ति की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पत्नी फूलकला ने आरोप लगाया कि क्षेत्र का एक दबंग व्यक्ति दबंगई के बल पर पांच माह पूर्व उसके देवर रामसूरत को यह कह कर तहसील बुला ले गया कि एक गवाह की जरूरत है। फिर वहां धोखे से भूमि बैनामा करा लिया। पुलिस कार्रवाई से बचकर वह बराबर परिवारजनों को धमकी देता रहा है। इसी बीच दबंग के करतूत से आहत पांच माह पूर्व दस अप्रैल को छोटे भाई रामसूरत ने पहले फांसी लगा ली। मृतक की पत्नी का आरोप है कि वही दबंग इधर लगातार कई दिनों से फिर घर आकर निर्मित कालोनी को बैनामा बताकर खाली करने या उसके एवज में पांच लाख रुपए की मांग करता रहा। इसके बाद यह घटना हुई। उन्होंने शंका व्यक्ति की है उसके पति को फांसी पर लटकाकर आत्म हत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फांसी पर लटकने की सूचना पर शव पीएम भेजा गया है। प्रथम दृष्टया भूमि विवाद की बात आ रही है। प्रकरण में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  हाईटेंशन तार की चपेट में नाव आने से 38 यात्री झुलसे, चार लापता

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!