Gonda News: भाजपा आइटी व सोशल मीडिया सेल की कार्यशाला आयोजित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी गोण्डा की आईटी व सोशल मीडिया के नवनियुक्त टीम की संयुक्त कार्यशाला जनपद मुख्यालय पर आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में जिला प्रभारी व विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह मौजूद रहे। पार्टी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का संचालन जिला संयोजक आईटी सेल शशांक मिश्रा व जिला संयोजक सोशल मीडिया सेल पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि का स्वागत विधानसभा संयोजक आयुष, प्रिंस, शेष राम, विक्रम वर्मा, विपिन, नवनीत व इंद्रकांत द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें : बदल सकते हैं UP के इन जिलों के नाम
आईटी व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आपकी अहम जिम्मेदारी है। आपको ही योगी और मोदी दोनों सरकारों की उपलब्धियों तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। पार्टी में सबसे अहम सोशल मीडिया आईटी की जिम्मेदारी आप कार्यकर्ताओं को इसलिए दी गई है कि आप अपनी बात सही तथ्यों के साथ प्रस्तुत करें। पूर्व में एवं आज की परिस्थितियों के तुलनात्मक पोस्ट डालने से लोगों तक पार्टी द्वारा किए गए कार्यों व विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम की जानकारी होगी। हमें अपने संस्कार व पार्टी में वरिष्ठां के सम्मान का सदैव ध्यान रखना है। सर्वप्रथम सभी विधानसभा के संयोजकों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी अपनी विधानसभा में बूथ स्तर तक आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को जोड़ें, जिससे यदि शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई विषय जिले को प्राप्त होता है, और वह हम यहां से प्रसारित करते हैं तो एक घंटे के भीतर हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचे। हमें ऐसा सोशल मीडिया का चैनल तैयार करना है।
यह भी पढ़ें : कोयला भरे ट्रक ने दो टैम्पो को रौंदा, छह लोगों की मौत
मुख्य अतिथि ने कहा कि राम मंदिर, धारा 370, 35ंए तीन तलाक, एक श्रेणी एक पेंशन, बिजली व्यवस्था आदि हजारों मुद्दे हमारे पास है जिसके आधार पर हम अपनी बात लोगों के समक्ष रख सकते हैं। जिला मीडिया प्रभारी विष्णु प्रताप शुक्ला ने बताया कि जिला प्रभारी द्वारा कर्नलगंज विधानसभा के बुढ़वालिया बूथ पर सेक्टर संयोजक राहुल मौर्य की उपस्थिति में बूथ समिति सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई, जिसके क्रम में जिले के पदाधिकारियों के द्वारा जनपद के प्रत्येक बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा। इस अवसर पर रमाकांत तिवारी, केके श्रीवास्तव, रंजन शर्मा, अनुपम मिश्रा, राकेश तिवारी, मीडिया प्रभारी विष्णु शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, संदीप पांडे, विशाल अग्रवाल आदि तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री का बड़ा धमाका!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310