Gonda News : बुधवार को मिले 10 कोरोना मरीज
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले में बुधवार की रात आई जांच रिपोर्ट में 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने बताया कि आज संक्रमित पाए गए मरीजों में एक 01 मरीज मोहल्ला पटेल नगर का, 01 मरीज आवास विकास का, 01 मरीज चुंगी नाका का, 01 मरीज नवीन गल्ला मंडी के निकट, 01 मरीज बालपुर बाजार का, 01 मरीज धानेपुर का, 02 मरीज मनकापुर का तथा 01 मरीज नवाबगंज का रहने वाला है। नवाबगंज वाले मरीज ने अपनी जांच अयोध्या में कराई थी, जबकि नवीन गल्ला मंडी वाले मरीज की जांच जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से हुई थी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 218 हो गई है। गोण्डा के 165 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 53 है।