Gonda News: बिजली जली नहीं, बिल दनादन

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। बिजली विभाग के अनोखे कारनामे आए दिन देखने को मिलते रहते हैं। इस बार विभाग ने हरिहरपुर गांव के मजरे लोकई पुरवा में करीब 20 लोगों को बिना बिजली जलाए ही बाकीदार बना डाला। बताया जा रहा है कि उनके घरों का मीटर बंद है और उन्हें बिजली बिल भेजी जा रही है। गांव के मोती राम यादव, लालपती, गंगाराम, रामचंदर, अंबिका प्रसाद, कलावती, राजेश, बिदु, सुशीला देवी, राजकुमार व अशोक कुमारी, अनीता, घनश्याम, सुमित्रा, राजू प्रसाद, चंद्रपता, राघवराम, रामकिशन, मीना देवी व कबूतरा आदि को बिजली बिल भेजे गए हैं, जबकि वह बिजली जला ही नहीं रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत जनवरी 2019 में निश्शुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया था। टीम ने बिजली मीटर लगा दिया और जल्द ऊर्जीकरण का दावा करके चले गए। सभी खुश थे कि पोल व लाइन बिछाई जाएगी। मजरा बिजली से रोशन होगा, लेकिन उनकी खुशी जल्द ही परेशानी में बदल गई। मीटर लगने के बाद सभी के घर बिजली बिल आने लगे। जबकि उनका दावा है कि उन्होंने एक भी दिन बिजली नहीं जलाई है। बिना बत्ती जलाए कर्जदार बने ग्रामीण ढाई साल से चक्कर काट रहे हैं। गांव में कुछ पोल जरूर खड़े हैं, लेकिन इन पर लाइन नहीं बिछाई गई है। विद्युत वितरण खंड दो के अधिशासी अभियंता रणवीर सिंह का कहना है कि प्रकरण के बारे में जानकारी मांगी गई है। जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर तालिबान का धावा, वाहन आदि लूटे

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!