Gonda News: बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में जुटा जिला प्रशासन
एडीएम ने नवाबगंज में बाढ़ प्रभावितों को बांटे तिरपाल, लिया जायजा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सरयू नदी में आई बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर संचालित करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने सोमवार को अतिवृष्टि के कारण तहसील तरबगंज अन्तर्गत कटान से प्रभावित व मेरुण्ड ग्राम जैतपुर, साकी पुर, दत्तनगर, तुलसीपुर मांझा, चैखडिया एवं खेमपुर ग्राम का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ के ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों से मिलकर बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। एडीएम ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपालां को निर्देशित किया गया कि अधिकतर ग्रामां में कम पानी है, किन्तु मार्ग में 01 फुट व उससे ज्यादा पानी है। वहाँ नाव नहीं लग सकती है। ऐसे मार्गों को बल्ली लगाकर रस्सी से चिन्हित कर दें, जिससे लोग गहरे पानी में न जा पाएं। इसके अतिरिक्त राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मेरुण्ड ग्रामों में जाकर देखें कि यदि कोई भी व्यक्ति घर से पानी के कारण शिफ्ट हुआ है, तो उसे उचित सहायता दें। उनके द्वारा ग्राम दत्तनगर में 30 ग्रामवासियां को तिरपाल का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त डॉक्टर से दवाओं के वितरण व पशु चिकित्साधिकारी से पशुओं के वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली गयी। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पशुपालन विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण कराया गया है। एडीएम ने निर्देश दिए कि ग्राम में कितने पशु हैं, उनका विवरण व कितने पशुओं को टीका लगा है, इसका विवरण रखें। क्लोरीन की टेबलेट वितरण करने को भी कहा गया। इसके अतिरिक्त पटपरगंज बाढ़ चौकी के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिया कि तत्काल विद्युत की व्यवस्था करें तथा राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में भाई-बहन समेत तीन की मौत, बालिका गंभीर
निरीक्षण के दौरान बाढ़ की स्थिति सामान्य पाई गई और इस पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए। तहसील तरबगंज अन्तर्गत नवाबगंज के महेशपुर, दुर्गागंज, जैतपुर, दुल्लापुर, माझा राठ, चैखड़िया इन्दरपुर, तुलसीपुर माझा, शाकीपुर, गोकुला व दत्तनगर ग्राम प्रभावित हुए हैं। सभी ग्रामों में राजस्व/पंचायतीराज/स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीमों को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया। जनपद में स्थिति सामान्य है। डीएम ने सीडीओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति पर पैनी नजर रखने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में 24 घन्टे आपदा कन्ट्रोल रूम सक्रिय है। एसडीएम वीर बहादुर यादव द्वारा गोण्डा-कटरा बाजार मार्ग पर चन्दवतपुर घाट पुल का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर आवागमन बाधित न हो, इसके लिए तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कराई गई।
यह भी पढ़ें : जन्म दिन समारोह में डाक्टर अनिता मिश्रा का ऐलान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310