Gonda News: बाल शिशु गृह में अनाथ बच्चों संग SDM ने बांटी रक्षा बंधन की खुशियां

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। सदर एसडीएम के पद पर तैनात युवा आइएएस अधिकारी सूरज पटेल ने रविवार को शहर के पोर्टरगंज स्थित अनाथ व लावारिश श्रेणी के बच्चों हेतु संचालित बाल देखरेख संस्थान पहुंचकर वहां रहने वाले बच्चों के साथ राखी की खुशियां बांटी। वह वहां काफी देर तक रहे। बच्चों को दुलराया तथा संस्थान को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार, संयुक्त मजिस्ट्रेट सूरज पटेल रविवार को जेजे एक्ट 2015 के तहत पंजीकृत व महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बाल शिशु गृह पहुंचे तथा वहां रह रहे अनाथ बालिकाओं से राखी बंधवाई। तथा उन्हें गिफ्ट पैकेट, मिठाई, चाकलेट आदि भेंट किया। अधिकारी का प्यार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने यहां रहने वाले बच्चों के सुख सुविधाओं का जायजा लिया गया। यहां की महिला कर्मचारियों ने भी उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वर से उनके सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना किया तथा अपनी सुरक्षा की मांग की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने महिलाओं व बच्चों के सुरक्षा व कल्याण के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके मौके पर अभय पटेल, संस्था के चीफ कोआर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव, अधीक्षक प्रदीप जायसवाल, सुदेश तिवारी, मिस दीक्षा, निशा, अमरकान्त, शेषमणि सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 16 गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!