Gonda News: बकाया वसूलने गई विद्युत टीम के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बुधवार को बिजली विभाग की जांच टीम के साथ उपभोक्ताओं द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले में अभियोग दर्ज कराया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पूर्वान्ह करीब 11 बजे बिजली विभाग की आवास विकास पावर हाउस की टीम तकनीशियन अभिषेक रंजन के नेतृत्व में टीम शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सतई पुरवा में विद्युत कनेक्शनों की जांच एवं बकाया वसूली के लिए गई थी। विभाग द्वारा प्राप्त विद्युत वकायेदारों की लिस्ट के आधार पर कनेक्शन कटवाते हुये टीम जब लगभग 44 हजार रुपये के बाकीदार स्व. भोलानाथ शर्मा की लाइन काटी तो इनके पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा विवाद उत्पन्न करते हुए शुभम पुत्र विजय कुमार, घपाली पुत्र बजरंग लाल जायसवाल, छोटू पुत्र आनन्द जायसवाल, गोविन्द पुत्र बद्री प्रसाद जायसवाल, सुबोध कश्यप पुत्र स्व. राजू, सुनील पुत्र विनोद, दिलीप गुप्ता व राम बहादुर कुछ अन्य लोगों को बुला लिया गया। उन्होंने तकनीशियन को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये जानमाल की धमकी दिया तथा लात घूसों, थप्पड एवं लोहे की राड निकालकर मारने पीटने लगे। उन्होंने धमकी दिया कि हमारे क्षेत्र में विद्युत वसूली करने आओगे, तो जान से मार डालूंगा। उनके द्वारा धक्का दिये जाने पर मोबाइल टूट गयी और पाकेट में रखा 1000 रुपए छीना झपटी में गिर गए। टीम में शामिल अन्य कर्मचारियों द्वारा बीच बचाव किया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँची एवं विभागीय अधिकारियों ने स्थिति को सम्हाला। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि प्रकरण में अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसडीओ अनूप श्रीवास्तव, जेई नरसिंह भारती, रामसूरत वर्मा, अजीत सिंह एवं राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों नरेंद्र मिश्र, सतीश गुप्ता, विजेंद्र सिंह, रूपेश सोनी, राजीव वर्मा, ब्रह्मानन्द, सन्तोष यादव, सुधीर वर्मा, पंकज चौधरी आदि ने घटना की निंदा करते हुए अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी तथा विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों को कार्य स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : अब नाबालिग बच्चों की गलती की सजा भुगतेंगे पिता
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310