Monday, November 17, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : बकरीद पर ईदगाह में नहीं होगी नमाज

Gonda News : बकरीद पर ईदगाह में नहीं होगी नमाज

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर एक शांति कमेटी की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने आगामी बकरीद त्यौहार में लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही साथ लोगों को आगाह किया की मस्जिद में 5 लोगों को छोड़कर कोई भी अन्य व्यक्ति नमाज नहीं पड़ेगा। साथ ही ईदगाह में भी कोई भी व्यक्ति द्वारा नमाज नहीं पढ़ा जाएगा। सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में आपसी सौहार्द व भाईचारा कायम रहे इसके लिए आप लोग हमारा सहयोग करें। इस अवसर पर एसएसआई रामदेव यादव, शाहिद अली प्रधान धानेपुर, पूर्व व वर्तमान प्रधान अलावल देवरिया मुस्तकीम खान, अली अहमद प्रधान रानीजोत, मौलाना शहाबुद्दीन सहित कई मौलाना व क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular