Gonda News : फ्रेशर कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को एएसपी ने बांटा प्रमाण पत्र

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को यूपी 112 परियोजना के अंतर्गत संचालित 18 दिवस फ्रेशर प्रशिक्षण पीआरबी पर नियुक्त 20 अप्रशिक्षित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन हेतु तार्किक एवं विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, घटना के प्रकार, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली, आपदा प्रबंधन, यातायात के नियम तथा प्रबंधन, अग्नि संबंधी मुद्दे, महिला संबंधी मुद्दे आदि महत्वपूर्ण विषयां पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उपरोक्त के संबंध में बतायी गयी। बातां पर अमल करने तथा उनका सदुपयोग करने संबंधी आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यूपी 112, उप निरीक्षक दयाराम सरोज, उप निरीक्षक अमरेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!