Gonda News : पोस्टर बनाकर बच्चों ने नेता जी को किया याद
संवाददाता
गोण्डा। वजीरगंज विकास खण्ड में भाभा विज्ञान क्लब (विपनेट) द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्य तिथि 18 अगस्त को बच्चों के बीच ऑनलाइन पोस्टर, निबन्ध, स्लोगन प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें बच्चों ने नेता जी के चित्र, निबन्ध व स्लोगन ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा’ के द्वारा नेता जी व उनके योगदान को याद किया। भाभा विज्ञान क्लब के समन्वयक व प्राथमिक विद्यालय बाबा मठिया में सहायक अध्यापक शिक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि हमारे देश भक्त व महान स्वतंत्रता क्रांतिकारी नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 में कटक उड़ीसा हुआ था। उनकी मृत्यु जापान में एक विमान दुर्घटना में 18 अगस्त 1945 को हो गयी थी। यह आज भी एक रहस्य बना हुआ है। उनके योगदान को समाज में हर बच्चा जाने, इसके लिए लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए भाभा विज्ञान क्लब द्वारा बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें सिद्धार्थ आनन्द प्रथम, ललिता मौर्य द्वितीय, प्रिया आनन्द तृतीय, राजीव कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।