Gonda News: पॉलिथीन पर प्रतिबंध के लिए युवाओं ने की गांधीगीरी
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को भेंट किया गुलाब
विकास सोनी
गोण्डा। छात्र नेता अविनाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विकास सेन को ज्ञापन के साथ गुलाब दिया गया और जनपद में स्वच्छता बनाने के लिए पॉलिथीन बन्द करना होगा। छात्रनेता अविनाश सिंह ने ज्ञापन में मांग की है कि जनपद में बेचे जा रहे पॉलिथीन को जल्द से जल्द अभियान चला कर बन्द करवाया जाए पॉलिथीन के कारण ही जनपद स्वच्छता में पीछे रह जा रहा है। भानु ने कहा कि स्वच्छता गुलाबी क्रांति अभियान के अंतर्गत हमारी टीम नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात करके पॉलिथीन बैन करने की मांग की गई है युवाओं की टीम स्वच्छतम शहर बनाना चाहती हैं। सभासद मुकेश सोनी ने कहा कि हमारी टीम स्वच्छता गुलाबी क्रांति अभियान बराबर चला रही है शहर को अब स्वच्छ से स्वच्छतम तक पहुचाना है। छात्रनेता अविनाश सिंह ने बताया कि स्वच्छ से स्वच्छतम तक पहुचाने के लिए टीम स्वच्छता हर प्रयास कर रही हैं आज 12 वें दिन भी गुलाबी क्रांति अभियान जारी रहा।
छात्रनेता अविनाश सिंह ने कहा कि स्वच्छ सिटी को अब स्वच्छतम सिटी बनाने के लिए हमारी टीम कार्य कर रही है। जनपद के छात्र व युवा की यही कोशिश है कि जनपद को स्वच्छतम की तरफ ले जाना है। इसके लिए हर प्रयास किया जा रहा कि हमारी टीम ‘स्वच्छ गोण्डा सुंदर गोण्डा’ के संकल्प को लेकर हर प्रकार से कार्य कर रही है। इसी संकल्प के साथ जनपद में गुलाबी क्रांति अभियान जारी है, जिसका नेतृत्व हर वह युवा व छात्र करेगा जो जनपद को स्वच्छ करना चाहता है। हम कोशिश भी यही कर रहे हैं कि पॉलिथीन की बिक्री व खरीदारी दोनों बन्द हो जाए, जिसको लेकर कई दुकानदारों व सब्जी बेचने वालों से बात की गई कई लोगो ने हमारी बात पर सहमति जताई और पॉलिथीन देना बंद किया गया। युवाओं के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में गुलाबी क्रांति अभियान चलाया गया। छात्रनेता अविनाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया गया सोशल मीडिया पर यह अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान से लोग जागरूक होंगे इसके लिए हर आम आदमी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, जिससे कि हमारा जनपद स्वच्छता में सबसे आगे बन सके। यह एक बेहतरीन तरीका है। लोगों से कहना था कि स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दं।े गुलाबी क्रांति जरूर सफल होगी। स्वच्छता गुलाबी अभियान बेहतर कदम है। जनपद को स्वच्छ बनाने का जो संकल्प टीम स्वच्छता ने लिया है, वह बहुत ही सुंदर है। इसके लिए हमारी टीम उनके साथ है।