Gonda News : पूर्व प्राचार्य के निधन पर शोकसभा

संवाददाता

गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. छोटे लाल दीक्षित के निधन पर सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय के शोक सभा में समस्त ज्ञानस्थली परिवार के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर कालेज प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने डा. छोटेलाल दीक्षित से जुड़े उनके अनेक समाजसेवी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज गोण्डा का हिन्दी जगत के विद्वान का सूर्य अस्त हो गया। वे जीवन पर्यन्त समाज सेवा के कार्यों से जुड़े रहे। उन्होने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर रहते हुये बहुत ही निष्ठा एवं ईमानदारी का निर्वहन करते हुये सेवानिवृत्त हुये। इसके अतिरिक्त उन्होनें शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देते हुये नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय को भी शीर्ष पर पहुंचाने के लिये सदा प्रयासरत रहें जिसके लिये ज्ञानस्थली परिवार उनका सदा ऋणी रहेगा। युवाओं के लिये भी उन्होंने रोजगार परक प्रशिक्षण के लिये शहर में गायत्री पुरम में श्री मां आईटीआई की स्थापना की। उन्होंने समाज की 300 बेटियों के हाथ पीले कराकर एक मिशाल बनकर समाज को नई दिशा दिखाई। वे अपने पीछे पत्नी एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये। ईश्वर सदैव उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

error: Content is protected !!