Gonda News : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट

यज्ञ नारायण त्रिपाठी

मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठकुरापुर मतवरिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि गांव निवासी शिव प्रताप बरवार पुत्र राजेंद्र ने थाने पर आकर तहरीर दी कि उसी के गांव के निवासी कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे मारा पीटा। उसने गांव के राम कुमार, रोहित तथा हरीश चंद्र वर्मा पर एक राय होकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली देने तथा मारने पीटने का आरोप लगाया है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष राम कुमार वर्मा पुत्र राम बदल वर्मा की तरफ से भी तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि उसके गांव के शिव प्रसाद पुत्र राजेंद्र तथा राजेंद्र प्रसाद की पत्नी मेरे घर पर आए और मुझे भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा। गांव वालों के दौड़ने पर विपक्षी भाग गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!