Gonda News : पांच सितम्बर तक मनाया जाएगा ‘बाल स्वास्थ्य एवं पोषण माह’
बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु चलाया जाएगा विटामिन ‘ए’ सम्पूरण अभियान
नौ माह से पांच साल तक के लगभग 4.34 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ‘ए’ की खुराक
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जनपद में आगामी पांच सितम्बर 2020 तक “बाल स्वास्थ्य एवं पोषण माह” मनाया जाएगा। इसके तहत बच्चों में रतौंधी, कुपोषण व अन्य बीमारियों की रोकथाम कर उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु ‘विटामिन ए सम्पूरण अभियान’ चलाया जाएगा। अभियान में जनपद के नौ माह से पांच साल तक के 4.34 लाख बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देवराज चौधरी का कहना है कि अभियान के अंतर्गत हर बुधवार एवं शनिवार को आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) सत्रों पर नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इस दौरान बच्चों को जीवन रक्षक टीके भी लगाए जाएंगे। इस अभियान में जिले के लगभग 4.34 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जानी है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से प्रत्येक जनपद के लिए इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 10 अगस्त से की जा चुकी है, जोकि सूबे में आगामी पांच सितंबर तक चलाया जायेगा।
डॉ देवराज ने कहा कि बच्चों को रतौंधी, कुपोषण व अन्य गम्भीर बीमारियों से बचाने एवं उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने के लिए चलाये जाने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिले की कुल आबादी 40.95 लाख के सापेक्ष, नौ से बारह माह तक के लगभग 25.36 हजार, एक से दो साल तक के लगभग 1.09 लाख तथा दो से पांच साल तक के लगभग 2.99 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। विटामिन ए की ख़ुराक बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौधी सहित आंखों की अन्य बीमारियों से भी बचाव के लिए लाभदायक है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर यह अभियान चलाया जाएगा।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) डॉ आरपी सिंह ने बताया कि माह भर चलने वाले इस विशेष अभियान में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के साथ ही उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आवश्यक टीके भी लगाए जायेंगे। अभियान के दौरान कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। ग्रामीण महिलाओं को अभियान से जुड़ी महिला कार्यकर्ता दैनिक जीवन में आयोडीन के प्रयोग की उपयोगिता से परिचित कराएंगी द्य उन्होंने बताया कि देश को कुपोषण मुक्त करने के लिए इस विशेष अभियान के लिए एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रति सप्ताह में दो बार बुधवार और शनिवार को विटामिन.ए की खुराक पिलाने का काम दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने, रतौंधी से बचाव, उपचार, छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण, आयोडीन नमक का उपयोग बढ़ाने और बच्चों में मानसिक दिव्यांगता को रोकने का है।