Gonda News : पांच नए मरीज मिले, हलधरमऊ CHC सील

संवाददाता

बालपुर, गोण्डा। बालपुर बाजार में बुधवार को पांच और कोरोना मरीज मिले। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दो स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण सीएचसी हलधरमऊ को भी सील कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ के अन्तर्गत बालपुर बाजार में मंगलवार को देर शाम को आई रिपोर्ट में पांच और कोरोना मरीज मिले। गत रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई आशा बहू के परिवार के चार लोग और मंगलवार को देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक केस और कोरोना पॉजिटिव बालपुर में परसपुर रोड पर पाया गया है। बालपुर बाजार में कुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या आधा दर्जन हो गई है। गत सोमवार को दो स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण सी एच सी हलधरमऊ को मंगलवार को सील कर दिया गया है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। अधिकांश लोग डरे सहमे हुए हैं। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कोविड नाइन प्रभारी राम उजागर ओझा ने बताया कि कल देर शाम आई रिपोर्ट में बालपुर बाजार में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। सोमवार को दो स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते सी एच सी हलधरमऊ को भी सील करा दिया गया है। चौकी प्रभारी बालपुर सुनील कुमार तिवारी ने पुलिस बल समेत पहुंचकर कल शाम को गोंडा लखनऊ हाइवे के बालपुर परसपुर रोड तिराहे से कटरा मोड़ चौराहे तक की उत्तर पटरी की भी सभी दुकानों को बंद करा दिया। इससे पहले ही सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर दक्षिणी पटरी की भी सभी दुकानों को बंद कराया जा चुका था।इस तरह से कल शाम को और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर सभी दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। दुकानदारों के पूछने पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि अग्रिम आदेश मिलने तक सभी दुकानें बंद रहेंगी।

error: Content is protected !!