Gonda News: परम्परागत रूप से थाने में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
प्रदीप शुक्ल
धानेपुर, गोण्डा। जनपद के विभिन्न थानों में वासुदेव नन्दन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाये जाने की परम्परा चली आ रही है। इसी सनातन परम्परा के निर्वहन में स्थानीय थाने पर भी सोमवार को जन्मोत्सव मनाया गया। थाना परिसर के अलावा भी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर श्री कृष्ण की झांकी सजा कर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया। थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय द्वारा थाने में आगन्तुकों के लिए विशेष ब्यवस्था की गयी थी। श्री राधा कृष्ण की भव्य झांकी के साथ भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनकर शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में आये सन्त श्री छोटे बाबा ने अपनी भजन गायिकी से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के दिग्गजों नें भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य मिट्ठू लाल यादव, दीपक यादव सहित सामाजिक संगठन ‘युवा सोच’ के संस्थापक अनिल सिंह भदौरिया, युवा उत्थान सेवा समिति के कई सदस्य समेत कई ग्राम प्रधान, मीडिया जगत के साथी और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आम जन मानस ने इस भव्य आयोजन दर्शन लाभ प्राप्त किया। सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडिशनल एसपी शिवराज, सीओ मनकापुर संजय तलवार आदि भी जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश देने साथ भगवन की झांकी और भजनों का आनन्द उठाया।
यह भी पढ़ें : … तो इसलिए लाल ड्रेस में कचरे के ढेर पर माडल ने किया कैटवॉक!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310